कोरोना के चलते निरंजनपुर मंडी में सोमवार से बाद जाएगी सख्ती, इवन ओर ओड फार्मूला होगा लागू
देहरादून। उत्तराखंड वार्ता , दून में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर निरंजनपुर मंडी में फिर से सख्ती बढ़ाये जाने की तैयारी है। अब जा रही है। मंडी परिसर में सीमित संख्या में लोगों और वाहनों को प्रवेश देने की तैयारी है। सोमवार से मंडी में एक समय में केवल 50 वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
दरअसल, भीड़ के चलते मंडी में हमेशा ही संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में मंडी प्रशासन यहां कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता महसूस कर रहा है। यही कारण है कि मंडी में सोमवार से सख्ती बढ़ाई जा रहा है।
मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा है कि कर्मचारियों ने उन्हें अवगत कराया कि मंडी परिसर में अधिक वाहनों के प्रवेश एवं वाहनों के अधिक समय तक खड़े रहने के कारण न केवल जाम की स्थिति बनती है। बल्कि शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी मुश्किल हो रहा है। जिस पर मंडी सचिव ने वाहनों के प्रवेश के लिए आड-ईवन की व्यवस्था लागू होने की बात कही।
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ईवन संख्या 0, 2, 4, 6 एवं 8 के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अंतिम अंक आड 1, 3, 5, 7 व 9 वाले वाहनों को अनुमति है।
अब इनमें भी एक समय में केवल 50 वाहनों को प्रवेश मिलेगा।
ये वाहन एक घंटे ही मंडी में रहेंगे।
इनकीं अवधि खत्म होने के बाद दूसरे वाहनों को प्रवेश मिलेगा।