पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को हरक सिंह ने कहा आप 4 सात तक चाय पीने भी नही आये
देहरादून। उत्तराखंड के सियासी गलियारों में इन दिनों कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए बागियों को लेकर खूब चर्चाएं, चर्चाए इसलिए भी है कि बताया जा रहा है कि कुछ बागी कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। भाजपा में कांग्रेस छोड़कर आए विधायकों की नाराजगी को लेकर खबरें आती रही हैं, और विजय बहुगुणा कि देहरादून आने के बाद इन खबरों पर मुहर भी लग गई, क्योंकि विजय बहुगुणा ने खुद कहा कि विधायकों के बीच कुछ नाराजगी है, जिन्हें वे मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूर कर देंगे। लेकिन इस दौरान विजय बहुगुणा उन नेताओं से भी मिले जो उनके साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए थे। इन्हीं नेताओं में से एक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तीखी प्रतिक्रिया विजय बहुगुणा के साथ मुलाकात को लेकर आई है, हरक सिंह रावत का कहना है कि विजय बहुगुणा के साथ उनकी मुलाकात सामान्य रही है, जहां तक बात नाराजगी की है तो कोई विधायक नाराज नहीं है, हालांकि अपने बयान में हरक सिंह रावत ने विजय बहुगुणा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने उनसे यह भी कहा कि साढे 4 सालों में वह उनके यहां चाय पीने तक नहीं आए। हरक के इस बयान के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं कि आखिर हरक सिंह रावत ने विजय बहुगुणा के साथ हुई मुलाकात को कैसे सामान्य बता दिया और जब विजय बहुगुणा विधायकों की •नाराजगी की बात कर रहे हैं तो हरक सिंह रावत क्यों नारजगी की बात को स्वीकार नहीं कर रहे है। जब पूर्व सीएम बहुगुणा • वास्तव में साढ़े 4 साल में खड़क सिंह के यहां चाय पीने गए हो तो इस बात के मायने लगाए जा सकते हैं कि बहुगुणा के हरक सिंह रावत के आवास पहुंचने के क्या मायने हैं।