4G टीम के सदस्यों ने उत्तराखंड के लोक पर्व के उपलक्ष मैं की पूजा अर्चना
देहरादून । दिनांक 17/8/21 को 4G टीम के सदस्यों ने घी संक्रांति के उत्तराखंड के लोक पर्व के उपलक्ष में जन कल्याण की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में एक भजन कीर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए बालावाला की पूर्व प्रधान शबनम थापा कीर्तन मंडली बालावाला की संयोजिका लक्ष्मी रावत जी को 4G टीम के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर बालावाला टीम तथा नवादा टीम की कीर्तन मंडलियों ने भजन एवं कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम के संयोजक 4G टीम के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने बताया है कि संक्रांति पर्व उत्तराखंड का ऐसा पर्व है जो सौहार्द को और आपसी प्रेम को बढ़ाता है तथा हमें प्रकृति से भी जोड़ता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रेरणा रावत, गौरी रौतेला, अनीता खोडियाल ,लीला राणा ,मनसा गैरोला, दुर्गा यादव ,आभिशेक ढ़डीयाल ,भगवान सिंह मनोला, सुमंगली नेगी ,मुकेश नेगी ,बसंत जोशी,इन्दु बाला ,शोभा सुन्दरम तथा 4G टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा 4G टीम के सदस्यों ने तय किया है कि वे प्रतिवर्ष घी संक्रांति के पर्व को और प्रचार-प्रसार देने के लिए आगे भी कार्यक्रम करेंगे ।