Uttarakhand Varta News

गाय की जान बचाने के लिए उफनती नदी में कूदा पुलिस का जवान, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

गाय की जान बचाने के लिए उफनती नदी में कूदा जवान, देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
तीन बेजुबानों के लिए देवदूत बन कर आया चमोली पुलिस का जवान. जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पिंडर नदी में जलस्तर बढ़ने से तीन गाय फंसी हुई थी, जो नदी पार नही कर पा रही थी. स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीनों गायों को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया.
ग्रामीणों ने गायों को दूध पी कर आवारा छोड़ दिया, चमोली पुलिस ने बहते गायों को बचाया

नदी मे फंसे गोवंश को किनारे पर निकाला

थराली विकासखंड के चेपडो मे नहदी के बीच बने टापू पर चरने गये गोवंश को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला
दरसल ग्रामीणों द्वारा छोड़ी ये गाये नदी किनारे ही चरती और यहीं किनारे पर बने टापू पर रहती भी थी लेकिन बीती रात पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू के दूसरे हिस्से पर भी नदी का पानी बहने लगा और 3 गाये बीच टापू पर ही फंसी रह गयी

देखिए वीडियो, पिंडर नदी में बहती गाय

सुबह आसपास के व्यापारियों ने पिंडर नदी के बीच मे बने टापू पर फंसी गायो को देखा तो उन्होंने ग्राम प्रधान चेपडो ने इसकी सूचना पुलिस को दी
पुलिस ने सूचना मिलते ही रेसक्यू अभियान चलाकर तीनो गायो को सकुशल नदी के सुरक्षित छोर पर लाकर गोवंश को बचाया

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!