Uttarakhand Varta News

रानीखेत में सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आज 752 युवा अग्निवीर सेना का बने अभिन्न अंग

रानीखेत में सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आज 752 युवा अग्निवीर सेना का अभिन्न अंग बने। इन जांबाज युवाओं ने देश की आन, बान और शान पर मर मिटने की कसम खाई। 31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद आज ये अग्निवीर देश की सेना में शामिल हो गए हैं। कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा और डिप्टी कमांडेंट सुनील कटारिया ने कसम परेड की सलामी ली। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन सहित सभी जवानों के परिजन मौजूद थे। कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर के कमांडेंट बिग्रेडियर गौरव बग्गा ने अग्निवीरों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब अग्निवीर भर्ती के बाद आपने कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में ट्रेनिंग के लिए पहला कदम रखा था, तब आपकी कोई पहचान नहीं थी। अब अग्निवीर ट्रेनिंग के बाद और आपकी तैनाती के बाद आपकी पहचान अग्निवीर के नाम से होगी। उन्होंने कहा कि आज के बाद देशभर में जहां भी आपकी तैनाती होगी, वहां प्रतिदिन आपकी अग्निपरीक्षा होगी। बिग्रेडियर गौरव बग्गा ने अग्निवीरों को देश के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाते हुए उनमें जोश भरते हुए कहा कि आप बदलते भारत की परछाई और नए भारत की पहचान हैं।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!