शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का बयान व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन पर, कहां सरकार को कोई शौक नहीं कर्फ्यू लगाने का
देहरादून । उत्तराखंड से बड़ी खबर, कोरोना कर्फ्यू में दुकानों को खोलने समेत कई मांगों को लेकर जहां देहरादून में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार को कोई शौक नहीं कोरोना कर्फ्यू लगाने का परिस्थितियों को देखते हुए कोई फैसला सरकार लेगी।
8 जून से पहले सरकार समीक्षा करेगी उसके बाद कोई निर्णय लेगी। शासकय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोना की वजह से सभी सेक्टरों को काफी नुकसान हुआ है।
यहां तक कि सरकार को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ लेकिन कोरोना की लहर को देखते हुए सख्त कदम उठाए गए। बेशक करोना का ग्राफ नीचे आ रहा है लेकिन यह कोई जीत नहीं है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार ब्लॉक स्तर पर समीक्षा कर रही है, कि कोरोना के आंकड़े क्या है उसी के अनुसार कोरोना कर्फ्यू हटाने की भी छूट दी जाएगी।