छात्रों से कार धुलवाने पर सहायक अध्यापक निलंबित
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
चमोली, 28 सितंबर — चमोली जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में छात्रों से कार धुलवाने वाले सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मामले का संज्ञान लिया और विभागीय अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्रवाई और जांच
-
जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अध्यापक को मुख्यालय, उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थराली से अटैच कर दिया है।
-
प्रकरण की जांच उप शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा), थराली को सौंपी गई है।
-
जांच अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को सौंपें।
मंत्री की चेतावनी
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा कि,
“छात्रों से निजी कार्य करवाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
मंत्री का बयान
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:
“इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो, जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में छात्रों से गाड़ी धुलवाई जा रही, बड़ा पीड़ादायक है। छात्रों को पढ़ने की जगह निजी कार्य करवाना कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। ऐसी हरकतों को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

