Uttarakhand Varta Newsउत्तराखंडउत्तराखंड वार्ताउत्तराखंड वार्ता न्यूज़उत्तराखंड से बड़ी खबरचमोलीबिग ब्रेकिंग ऋषिकेश

उत्तराखंड के चमोली में 3.4 तीव्रता का भूकंप, लोगों में हल्का झटका महसूस

देहरादून, चमोली 27 अक्टूबर 2025 — उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार शाम हल्का भूकंप दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई।

भूकंप का झटका शाम 6 बजकर 47 मिनट (भारतीय समयानुसार) महसूस किया गया। इसका केंद्र 30.50 अक्षांश और 79.34 देशांतर पर, 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

 

हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे अधिकांश लोगों को केवल क्षणिक कंपन महसूस हुआ।

 

उत्तराखंड एक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है, जहां समय-समय पर हल्के से मध्यम भूकंप आते रहते हैं। विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।

 

(स्रोत: भारत मौसम विज्ञान विभाग, समीक्षा की गई घटना रिपोर्ट)

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!