उत्तराखंड से बड़ी खबर जाने कब से खुल रहे हैं कॉलेज और महाविद्यालय
देहरादून। उत्तराखंड में 21 जून से सभी महाविद्यालय और डिग्री कालेज खुल जाएंगी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोविड के बढ़ते प्रभाव के चलते कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गया था, जिसके बाद कोविड कफ्यू के चलते अवकाश को बढ़ाया गया था, लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 जनू से प्रदेश के सभी महाविद्यालय और डिग्री कालेज खोल दिए जाएंगे, हांलाकि छात्रों का प्रवेश अभी नहीं होगा।