प्रदेश में 14 सितंबर तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं एसओपी के मुताबिक 14 सितंबर सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।
SOP-1राज्य सराकर ने इस बार भी न तो कोई पाबंदी लागू की गई है और न ही कोई अतिरिक्त ढील ही दी गई है। आपके बता दें कि वर्तमान में कोविड कर्फ्यू कल सुबह 6 बजे तक समाप्त हो रहा था। लेकिन अब सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया है। आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी परिस्थितियों के अनुसार कोई निर्णय ले सकेंगे. कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रहेगा. विवाह समारोह में 50 लोग हो सकेंगे शामिल, 72 घंटे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी अनिवार्य, शवयात्रा में अधिकतम 50 लोग हो सकेंगे शामिल।