उत्तराखंडउत्तराखंड पुलिसउत्तराखंड से बड़ी खबरउत्तराखण्ड शासनशिक्षा

उन परीक्षाओं को निरस्त किया जाएगा, जिन में हुई है गड़बड़ी, दोषियों पर होगी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही

उत्तराखंड। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। हालांकि, अभी तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तो वही, एसटीएफ की टीम हाकम सिंह और उनसे जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है साथ ही अन्य हाकम सिंह से जुड़े तमाम लोगों को भी रडार पर रखी हुई है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बृहद स्तर पर जहां एक ओर एसटीएफ की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। तो वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस की जांच में और तेज़ी लाई जाए। साथ ही दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए में कार्यवाही की जाए। जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए। जो परीक्षाएं साफ सुथरे ढंग से गतिमान है उन्हें सुचारू रुप से समय पर संपन्न कराया जाए।

जिन परीक्षाओं के माध्यम से दागी व्यक्तियों को नियुक्ति मिली है उनकी नियुक्ति निरस्त कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। यूकेएसएसएससी को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां यथाशीघ्र एक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए। मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर बल दिया। साथ ही सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने हेतु सरकार की मंशा स्पष्ट की।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!