व्यापारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड वार्ता, देहरादून । व्यापारियों ने GST के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप हैं कि जीएसटी पेड बिल वाले सामान मंगाने पर भी उस माल को रेलवे स्टेशन से नही छोड़ा जा रहा हैं, जिससे व्यापारी को अनावश्यक ही प्रताड़ित होना पड़ रहा है। इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
सचिवालय में मुलाक़ात
गुरुवार को व्यापारियों ने दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त राज्य कर डॉक्टर अहमद इक़बाल से सचिवालय में मुलाक़ात की. उन्हें जीएसटी के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया. धमावाला स्थित बतरा इंटरप्राइजीज के स्वामी संजीव कुमार बन्रा द्वारा अवगत करवाया गया कि उनका जो माल रेलवे के ज़रिये आया था. उसका बिल पूरा सही है और जो मूल्यांकन है, वो भी एक दम ठीक है. लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन व जीएसटी के अधिकारीयो द्वारा उस माल को रोका गया रेलवे से उठा कर आशारोडी ले जाया गया. जबकि, लोकल कंपनी द्वारा यह माल बनाया गया और जो माल की कीमत है वो पूरी लगाई गई. वहीं, अधिकारियों द्वारा उस माल को ब्रांडेड सामान के हिसाब से कीमत लगाकर और उस पर पैनल्टी लगाकर डबल कर वसूलने के लिए उसका चालान बना दिया. लेकिन, जो समान है, वह नोन ब्रांडेड हैं और मूल्यांकन बिल के हिसाब से ही हुआ है. इस पर राज्य कर आयुक्त द्वारा तुरंत अधिकारी को फोन कर दुबारा उस माल को जांच कर उसका सही मूल्यांकन करने के लिए कहा गया है. उन्होंने आदेश दिए अगर माल का मूल्यांकन ठीक है तो उसे उसी कार्रवाई के तहत छोडा जाए।
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन द्वारा डॉ. अहमद इक़बाल को अवगत करवाते हुए कहा गया की रेलवे स्टेशन के ज़रिये जो समान आ रहा है. उसमे से सही सामान को रेलवे स्टेशन पर ही चेक करके छोड़ दिया जाये. आशा रोड़ी न ले जाया जाए. आशारोड़ी पर समान चार दिन तक चेक नहीं होता. अगर ऐसा ही रहा तो दिवाली के समय पर व्यापारी कैसे अपना कारोबार चलाएंगे. जब व्यापारी जीएसटी पे कर रहा है और ई-वे बिल भी जनरेट करके अपना समान मँगवा रहा है तो फिर उस व्यापारी का उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है. अगर, ऐसा ही चलता रहा तो व्यापार मण्डल अपने व्यापारियों के साथ इसका विरोध कर धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगा.डॉ. अहमद इक़बाल द्वारा व्यापारी की समस्या को गंभीर रूप से संज्ञान में लेते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्याएँ है. उन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, महामंत्री पंकज डिढ़ान, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, सदस्य संजीव कुमार बत्रा मौजूद रहे।