उत्तरायणी कौतिक में मेरी आमा हरे गे, बागेश्वर पुलिस को आमा मिली गे, 60 साल की आमा व 10 साल के गोलू को बागेश्वर पुलिस ने परिजनों को सौंपा, एक क्लिक में देखिए पूरी खबर
जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा मेले में गुम हो गए दो मेलार्थियो को उनके परिजनों के सुपुर्द कर वापस लौटाई,परिजनों चेहरे पर आई मुस्कान।
उत्तरायणी मेला घूमने बागेश्वर आये गौरव उर्फ गोलू पुत्र संजय सिंह निवासी सिमल गांव गुरना, काण्डा, बागेश्वर उम्र 10 वर्ष एवं गोपुली देवी पत्नी स्वर्गीय मदन राम निवासी भालमनी, थराली उम्र 60 वर्ष के परिजनों ने नुमाइश खेत प्रोग्राम स्थल पर ड्यूटी पर नियुक्त थानाध्यक्ष कांडा मनवर सिंह को उक्त दोनो के मेले में कही गुम हो जाने और बहुत ढूंढने के बाद भी ना मिलने की सूचना दी जिस पर थानाध्यक्ष कांडा एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मेला स्थल पर ढूंढ-खोज शुरू कर दोनो को मेला स्थल से खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गुमशुदाओ की प्राप्ति पर दोनो के परिजनों द्वारा थानाध्यक्ष कांडा मनवर सिंह एवं उनकी टीम एवं बागेश्वर पुलिस का दिल से आभार प्रकट किया गया।