दुःखद खबर -: चौकी में 22 वर्षीय युवती का शव मिलने से पूरे गांव में मचा हड़कंप
22 वर्षीय युवती का शव बुधवार सुबह गांव के ही पास में मिलने से क्षेत्र में सनसनी।
परिजानों ने मंदिर के पुजारी पर जताया शक।
चौकी गांव में युवती का शव मिलने से मचा हड़कम, पुलिस टीम जुटी जांच में जुटी,
जिला मुख्यालय के चौकी गांव में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। पुलिस टीम जांच करने में जुट गयी है। वहीं परिजनों ने पास के ही मंदिर के पुजारी पर शक जताया है।
जानाकरी के अनुसार बुधवार को चंपावत जिला मुख्यालय चौकी स्थित गांव में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है। बबीता विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष पुत्री सुरेश राम मंगलवार को अपने घर से बाजार के लिए निकली थी मगर देर रात तक घर नही लौटने पर परिजनों के खोज बिन शुरू की जिसके बाद बुधवार को सुबह गांव के ही पास में युवती का शव देखा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद कोतवाल योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
इधर एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि मौत के कारणों को पता लगया जा रहा है। तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।