Uttarakhand Varta News

मसूरी में महिला पर जानलेवा हमला -: महिला ने मुह से काटी चोर की अंगुली, अंगुली में अंगूठी से टूटा महिला का दांत.. एक मिनट में पढ़िए पूरी खबर

मसूरी छावनी परिषद में अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला पर किया गया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, महिला ने दिया अपने हौसले का परिचय

पीड़ित महिला
https://fb.watch/lzmXMyvmXc/?mibextid=Nif5oz

मसूरी के छावनी परिषद लंढोर स्थित मलिंगार क्षेत्र में विगत देर रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला पर जानलेवा हमला कर लूट करने की कोशिश की गई परन्तु महिला ने अपने हौसले का परिचय देते हुए अज्ञात व्यक्ति से मुकाबला कर अपना बचाव किया परन्तु बीच बचाव में महिला का एक दांत टूट गया वह उसको गंभीर चोटें आई है वह अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पीड़ित महिला द्वारा घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम कर रही है। मसूरी पुलिस द्वारा पीड़ित महिला की तहरीर का संज्ञान लेकर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पीड़ित महिला ने बताया वह विगत रात्रि एक महिला अपनी दुकान बंद कर धर आ रही थी कि घर के निकट ही घात लगाए बैठे अज्ञात व्यक्ति ने उसपर पिदे से हमला कर बैग छीनने की कोशिश करने लगा जिस पर महिला द्वारा उसका विरोध किया गया अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका का मुंह बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन मुंह में अज्ञात व्यक्ति की उंगली आ गई जिससे छीना झपटी के दौरान महिला का एक दांत टूट गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई । महिला ने पति ने बताया कि रोज की तरह उनकी पत्नी दुकान बंद कर घर लौट रही थी कि घर के पास कह किसी व्यक्ति ने उनकी पत्नी से लूटपाट करने की कोशिश की पर वह कामयाब नहीं हो पाया पर छीना झपटी में उनकी पत्नी का दांत टूट गया और सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्होने बताया कि मलिंगार क्षेत्र में कई मकान मालिकों द्वारा किरायेदार रखे है वह उनका सत्यापन भी नहीं कराया है जिस कारण क्षेत्र में रोज घटनाये बंड रही है। उन्होंने पुलिस ने अज्ञात लोगों के सत्यापन के साथ उनकी पत्नी से लूटपाट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!