अल्मोड़ा रानीखेत -: सड़क हादसे में शिक्षक और सभासद की मौत…
सड़क हादसे में शिक्षक का निधन
उत्तराखंड में सड़क हादसे थम नही रहे है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले का है। अल्मोड़ा में कोसी- रानीखेत हाईवे में ज्योली के पास मंगलवार दोपहर एक कार खाई में जा गिरी। जिसमे अल्मोड़ा निवासी शिक्षक व पूर्व सभासद सचिन टम्टा की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुवा जब वह स्कूल से ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे के दौरान उनकी कार में स्थानीय दो महिलाएं भी सवार थी। जो दुर्घटना के दौरान कार से छिटक गयी। जिससे दोनों की जान बच गयी।