अल्मोड़ा, कारगिल दिवस -: कारगिल शहीद की पत्नी ने आंखों में आंसू भर कर कहा- दुःख होता है 24 साल हो गए गांव में सड़क नहीं पहुची,
शहीद की पत्नी ने आंखों में आंसू भर कर कहा दुःख होता है 24 साल हो गए गांव में सड़क नहीं पहुची
कारगिल दिवस
कारगिल विजय दिवस पर अल्मोड़ा में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गये। जिला सैनिक कल्याण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहीद परिवार की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। विजय दिवस के अवसर पर शहीद लांस नायक हरीश सिंह देवड़ी, देवेंद्र गिरी, राजेंद्र सिंह देवड़ी, नायक हरि बहादुर घले की वीरंगनाओं को सम्मानित किया गया। कैंट में आयोजित कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों-कर्मचारियों विधायक, डीएम, एसएसपी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। अल्मोड़ा जनपद से 7 वीर सैनिकों ने कारगिल युद्ध मे अदम्य वीरता का परिचय देकर शहीद हुए। करगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद वीरांगनाओं ने कहा कि उन्हें अपने पति की शहादत पर गर्व है। लेकिन शहीद दिवस के अवसर पर उनकी आंखें भी भर आती हैं। शहीद लांस नायक हरीश सिंह देवड़ी की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि सरकार ने उनकी सारी मांगे पूरी की हैं। लेकिन आज तक उनके गांव में सड़क नहीं है. इससे उन्हें दिक्कत होती है।