पहाड़ खबर -: अपने ही संसदीय क्षेत्र में भाजपा के सांसद के लिए लगे मुर्दाबाद के नारे…खनन से जुड़ा बड़ा मामला..
बागेश्वर के पगना व बेहरगांव के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में धरना दिया। उन्होंने गांव में स्वीकृत खनन पट्टे को निस्तत करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि बेहर गांव में अनुसूचित जाति परिवार के 50 परिवार रहते हैं उनकी नाम भूमि 17 हेक्टेयर भूमि में मैंसर्स गोलजू गंगनाथ मिनरल्स द्वारा खड़िया खनन के लिए प्रस्तावित किया गया है ग्रामीणों ने बताया की राहुल टम्टा द्वारा ग्रामीणों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेते समय एकमात्र अपना नाम लेकर लिया था लेकिन अभी 3-4 पार्टनर के साथ खड़िया का खनन कार्य किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीणों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा सांसद अजय टम्टा ने अपने भाई के नाम पर माइन स्वीकृत किया है और रातों रात उनके भूमि में पिलर गाड़ दिए है बैगर उनके सहमति से उन्होंने इसका विरोध करते हुवे चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।