बागेश्वर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, स्वास्थ्य विभाग को लगाई जमकर फटकार
पहली बार बागेश्वर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, स्वास्थ्य विभाग को लगाई फटकार
पहली बार बागेश्वर पहुचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने तहसील सभागार में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और सहकारिता विभाग से साथ समीक्षा बैठक की और स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की कमियों को जाना और कमियों को दूर करने का भरोसा दिलाया, साथ ही उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग ज़िलें में गर्भवती महिलाओ और ग्रामीणों के साथ जागरूकता चौपाल लगायाँगे जिसमे विधायक भी इसमें शामिल होंगे और आशा कार्यकर्ताओं के पदों को पूरा भरने और सीएचओ के पदों को पूरा भरने के आदेश दिए है। ज़िलें में लिंगाअनुपात कम होने पर नाराजगी जताते हुवे स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाते हुवे कहा कही गर्भवती महिलाये बाहर तो अल्ट्रासाउंड नहीं करा रहे है इस पर निगरानी रखने को कहा ज़िलें में लिंगाअनुपात एक हजार लड़को पर हजार का लड़कियों करने के निर्देश दिए है साथ ही किडनी का इलाज भी अब आयुष्मान कार्ड से किये जायेंगे और डायलीसिस के मरीजों को घर से फ्री जिला अस्पताल लाये जाने को कहा।