बागेश्वर से आज की बड़ी खबर -: सावधान चौमास में होने वाले जंगली च्यु न खायें, जंगली मशरू (च्यु) खाने से बागेश्वर में एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश, अस्पताल में भर्ती
जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश, अस्पताल में भर्ती
ये भी देखिए ग्वालदम से आज की बड़ी खबर
बड़ा अपडेट
जंगली मशरूम खाने से पांच लोगो का स्वास्थ्य बिगड़ा जिला अस्पताल में भर्ती रवाइखाल निवासी दलीप कुमार, ममता देवी, जीतेन्द्र कुमार, मिनाक्षी कोहली, लक्की कोहली, ने जंगली मशरूम खा लिया जिससे एक ही परिवार के पांच लोगो की स्वास्थ्य बिगड़ गया, हालत बिगड़ता देख परिजनों द्वारा सभी को जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है, डॉक्टर उपासना कन्याल ने बताया की सभी का उपचार किया जा रहा है अभी सभी की हालत ठीक है सभी को भर्ती कर निगरानी में रखा जा रहा है।