बागेश्वर में कुलाऊँ गांव के युवाओं ने गांव को हरा-भरा बनाने के लिए पौंधे लगाए
बीते दिन पूरे उत्तराखंड में लोक पर्व हरेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह पौधरोपण किया गया हरेला पर्व के मौके पर ग्राम व ब्लॉक स्तर पर किया गया वृक्षारोपण
हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में बागेश्वर के ग्राम पंचायत स्तर युवाओं ने ग्राम सभा की भूमि परिसर बड़े हर्षोल्लास के साथ वृक्षारोपण किया,
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री आकाश रावत ने बताया हरेला त्योहार हमारे पहाड़ के लिए चारो ओर हरियाली का प्रतीक माना जाता है । यह पूर्ण रूप से प्रकृति को समर्पित पर्व है । विगत वर्षों से आज के दिन पौधे लगाने का जो संकल्प हमने लिया है वो काबिले तारीफ है । आज अपने ग्रामसभा वनपंचयात छेत्र कुलाऊ मैं अलग अलग जगहों पर सैकड़ो पौधो का पौधारोपण किया गया और इन पौधों की देखरेख का संकल्प लिया ।इन पौधों को नया जीवन देकर एक अलग सी खुशी अंदर लहक रही है ।पहाड़ से मैदान तक खुशहाली, सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य, धनधान्य और हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
देहरादून में भी धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के धर्म पत्नी ने गीता धामी ने लगाई झोड़ा-चाछरी
गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता भी आपसे अपील करता है,अधिक से अधिक पेड़ लगाए तथा उनका संवर्धन संरक्षण करें और देखभाल करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम शुद्ध वातावरण दे सकें ।