बागेश्वर के सरकारी स्कूल लोब के खंडहर भवन में शिक्षक अपनी व कई नौनिहालों की जान खतरे की बनाई वीडियो,शिक्षक के वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग का जवाब, आप भी देखिए वाइरल वीडियो
शिक्षक के वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग का जवाब।
वाइरल वीडियो
बागेश्वर के सरकारी स्कूल लोब के खंडहर भवन में शिक्षक अपनी व कई नौनिहालों की जान खतरे में डालकर पठन-पाठन करा रहे हैं। स्कूल की बदहाली व सिस्टम की लापरवाही को सबके सामने लाने के लिए उन्होंने एक वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कहा कि स्कूल की मरम्मत के लिए फरवरी महीने में ही बजट जारी कर दिया गया था। इधर लोग ये सवाल खड़े कर रहें हैं कि अगर 5 महीने पहले स्कूल की मरम्मत के लिए फंड जारी हो गये था तो फिर आज तक स्कूल के कमरों की हालत में सुधार क्यों नहीं हो पाया
और क्यों टीचर को वीडियो बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वीडियो वायरल करने पर टीचर पर विभागीय कार्यवाही तय मानी जा रही है।
गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता इस वाइरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इस तरह की खबर प्रसारित कर बदहाली व सिस्टम की लापरवाही को सबके सामने लाकर, सोये हुवे सिस्टम की आंख जरूर खोलेगा….