खबर बागेश्वर से -: भेड़ प्रजनन केंद्र में कार्यरत पशुपालन कर्मचारी की पिंडारी ग्लेशियर में मौत, एयर लिफ्ट कर बागेश्वर लाये शव
भेड़ प्रजनन केंद्र में कार्यरत पशुपालन कर्मचारी की पिंडारी ग्लेशियर में मौत, एयर लिफ्ट कर शव कपकोट लाये
भेड़ प्रजनन केंद्र शामा लीती में कार्यरत पशुपालन कर्मचारी की पिंडारी ग्लेशियर में उस वक्त मौत हो गई जब वह भेड़ चराने के लिए पिंडारी बुग्याल में गए हुए थे। प्रशासन ने एयर लिफ्ट कर शव बरामद कर लिया है। यहां बता दें कि भेड़ फार्म में दुग बाजार बागेश्वर निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शंकर लाल कार्यरत थे। दो दिन पूर्व भेड़ों के झुंड के साथ वह पिंडारी ग्लेशियर के बुग्याल गए हुए थे। बताया जा रहा है कि वहां अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। सूचना मिलने पर बागेश्वर से चिकित्सा टीम भेजी गई थी। लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। प्रशासन ने शव को कपकोट लाने के लिए शासन से हेलीकाप्टर की मांग की। सोमवार की सुबह अनिल के शव को एयर लिफ्ट कर कपकोट लाया गया। बाद में पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल बीमारी के कारण मौत होना बताया जा रहा है।