थराली ब्रेकिंग-: बिजली की करंट लगने से पुलिस के जवान सहित कई लोंगो की मौत, मौत का आंकड़ा बढ़ा, पूरे जिले में शोक की लहर … देखिए लेटेस्ट अपडेट
खबर चमोली जिले की है जहां चमोली स्थित नमामि गंगा परियोजना परिसर में करंट लगने से 22 लोग हताहत हो गए जिनमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को हैली के माध्यम से हायर सेंटर एम्स भेजा जा रह है जहां उनका इलाज चलेगा ।वही 3 घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है।
एसपी चमोली ने जानकारी देते हुए बताया की 22 लोग इस हादसे में हाथ हाथ हुए थे जिसमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी है गंभीर रूप से घायल लोगों को रैली के माध्यम से हायर सेंटर भेजा जा रहा है । करंट लगने की वजह से चमोली पुलिस के पिपल्कोटी चौकी के एसआई प्रदीप रावत और 3 होमगार्डों की भी दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरी घटना को लेकर जिले में शोक की लहर है।