उत्तराखंड

बड़ी खबर -: आईएएस विनय शंकर पांडेय को सूचना विभाग की अहम जिम्मेदारी

आईएएस विनय शंकर पांडेय को सूचना विभाग की अहम जिम्मेदारी
कार्यालय ज्ञाप
भाव मुख्यमंत्री कार्यालय / सचिवालय में सम्पादित किए जा रहे समस्त कार्यों के शीघ्र, सुगम एवं सुचारू रूप से निस्तारण हेतु पूर्व आदेशों को अतिक्रमित करते हुए अधिकारियों के मध्य निम्नानुसार कार्य विभाजन किया जाता है-

श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री

मा० राष्ट्रपति/उप राष्ट्रपति / प्रधानमंत्री, लोक सभा, राज्य सभा भारत सरकार के मा0 मंत्रीगण, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं अन्य उच्च स्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय के प्रकरण ।

राष्ट्रीय / अन्तर्राज्यीय विकास परिषद एवं नीति आयोग से संबंधित समस्त प्रकरण ।
विधान सभा से संबंधित समस्त प्रकरण / प्रस्ताव।
सभी आवंटित विभागों के मध्य समन्वय इत्यादि के सम्पूर्ण प्रकरण।

श्री अभिनव कुमार विशेष प्रमुख सचिव, मा० मुख्यमंत्री

मा० मुख्यमंत्री कार्यालय / सचिवालय एवं कैम्प कार्यालय में मा0 मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा से संबंधित कार्य ।

मा० मुख्यमंत्री जी के प्रोटोकॉल संबंधी कार्य । • न्यायपालिका से संबंधित समस्त प्रकरण ।

राजभवन से संबंधित समस्त प्रकरण ।

मा0 मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य ।

मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावलियों के निस्तारण हेतु आवंटित विभाग:-
विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य एवं विधायी विभाग, आपदा प्रबन्धन, संस्कृति एवं धर्मस्व, खादी ग्रामोद्योग, जनगणना, पुनर्गठन, भाषा से संबंधित पत्रावलियां ।
श्री आर0 मीनाक्षी सुन्दरम सचिव, मा० मुख्यमंत्रीः
विवेकाधीन कोष से संबंधित समस्त कार्य
सहायतित राज्य सेक्टर व जिला सेक्टर कार्यों/
परियोजनाओं योजनाओं आदि का अनुभव। • मुख्य कार्यालय अनुभाग से संबंधित कार्य
मा मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय
पर सीधे गए अन्य कार्य गाव मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की जाने वाली पत्रावलियों के निस्तारण हेतु आवंटित विभाग
वन एवं अवस्थापना विकास आयुक्त शाखा के समस्त विभागों की पत्रावलिया (वन एवं पर्यावरण विभाग, लोक निर्माण, पर्यटन विभाग, जैव प्रौद्योगिकी, नागरिक उड्डयन विभाग, ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग, अपारम्परिक ऊर्जा, परिवहन विभाग, पेयजल) |
. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खनन, औद्योगिक विकास, आबकारी, नियोजन, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, श्रम, सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित
पत्रावलियाँ।

4-श्री शैलेश बगौली, सचिव, मा० मुख्यमंत्री-

मा० मुख्यमंत्री जी की विधान सभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा एवं अनुश्रवण संबंधी कार्य ।
अन्तर्राष्ट्रीय संवाद / सहयोग एवं विभिन्न दूतावासों से संबंधित समस्त प्रकरण। राजधानी के बाहर मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रवास / भ्रमण हेतु कार्यक्रमों का समन्वय / अनुश्रवण ।
भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में राज्य से संबंधित लम्बित प्रकरणों
का अनुश्रवण ।
मंत्रि-परिषद से संबंधित समस्त प्रकरण ।
मुख्यमंत्री सचिवालय / कैम्प कार्यालय में व्यवस्थापन (प्रशासनिक, कार्मिक आदि) संबंधी कार्य ।
भारत सरकार के साथ समन्वय एवं Priority Programmes का अनुश्रवण ।
मा० मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित कार्य ।
भारत सरकार को सम्प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं को तैयार करवाना। मा० मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 1 एवं 6 से संबंधित कार्य ।
मा० मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय एजेंडा एवं संक्षिप्त नोट बनाकर मा० मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत करना तथा बैठकोपरान्त तीन दिन के अन्दर बैठकों के कार्यवृत्त बनवाकर निर्गत करवाना।

मा० मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 2 एवं 4 से संबंधित कार्य । • मा० मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य ।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!