उत्तराखंड

क्रीम पौडरा’ पर बाइक सवार युवती को स्टंटबाजी पड़ी महंगी, स्टंट का शोक चढ़ा दिमाग़ में, चालान कट गया पुलिस विभाग में

क्रीम पौडरा’ पर बाइक सवार युवती को स्टंटबाजी पड़ी महंगी
स्टंट का शोक चढ़ा दिमाग़ में, चालान कट गया पुलिस विभाग में
देखिए वाइरल वीडियो
https://fb.watch/k-FDwZqT2P/?mibextid=Nif5oz

मशहूर लोकगीत ‘क्रीम पौडरा’ पर स्टंटबाजी करते हुए एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हेलमेट पहनी युवती दोनों हैंडल छोड़कर स्टंटबाजी करते हुए गीत के बोल पर नाच रही थी। ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इस बाइक का चालान काटा।

सोशल मीडिया पर पिछले दो दिन से यह वीडियो वायरल हो रहा, जो रायपुर क्षेत्र में थानो रोड का है। इस वीडियो में युवती स्पोर्ट्स बाइक चलाती दिख रही हे। हेलमेट पहनी युवती ‘क्रीम पौडरा’ पर नाचते हुए बाइक दौड़ा रही है। इस वीडियो में न तो युवती का चेहरा दिख रहा और न ही बाइक का नंबर। पुराने वीडियो के साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचने के बाद ऑनलाइन चालान किया गया। नंबर प्लेट के आधार पर बाइक मालिक का पता चला। पुलिस के अनुसार, बाइक मोहित कुमार निवासी बुलंदशहर के नाम है, जो ब्लॉगर है। स्टंट वाली पूजा जोगीवाला की है। दोनों ने काउंसलिंग में माफीनामा दिया।

देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करती युवती इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पुलिस ने जिस बाइक का चालान किया, उसी बाइक पर स्टंट करते हुए और भी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर है। इनमें युवती के साथ युवक भी नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक, युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। बाइक पर स्टट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने अपना वह अकाउंट बंद कर दिया था।

मालदेवता बना स्टंटबाजों का अड्डा

मालदेवता रोड बाइकर्स के लिए लंबे समय से स्टंटबाजी का अड्डा बनी हुई है। पहले भी पुलिस यहां स्टट करने वालों के चालान काट चुकी है। इसके बावजूद बाइकर्स लगातार सक्रिय हैं। पहले राजपुर रोड पर भी ऐसा होता रहा, लेकिन यह सीसीटीवी लगे होने के बाद से बाइकर्स जल्द ट्रैस हो जा रहे थे।

बाइक पर स्टंटबाजी कर खतरनाक ड्राइविंग पर चालान कर दिया गया था। मंगलवार को युवक और युवती दोनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई गई। रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी करने वालों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। इसके लिए अलग से सेल काम कर रही है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!