Youtube चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने व लाभ कमाने का लालच देकर 13,11,900/- रुपये धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को STF ने यहां से किया गिरफ्तार
दिव्यांग व्यक्ति के साथ क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग तथा फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर Youtube चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने व लाभ कमाने का लालच देकर 13,11,900/- रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में उत्तराखण्ड STF ने पूर्व में राजस्थान के जयपुर से गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, एक अभियुक्त द्वारा सरेंडर कर दिया था तथा एस0टी0एफ0 लगातार लगातार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा जिन खातों मे धनराशि को आहरित किया गया था उन खातो की जानकारी व साक्ष्य एकत्र किये गये। पुलिस की तेजी से कार्यवाही के चलते गिरोह के चौथे सदस्य मौ0 इकबाल ने आज खुद ही साइबर पुलिस स्टेशन देहरादून में सरेंडर कर दिया।