उत्तराखंडदेहरादून

एक दर्जन से ज्यादा पुलिस चेक पोस्ट पार कर आगरा से ऑटो लेकर मसूरी पहुंचे 7 कावड़िये

मसूरी कैम्पटी फाल में सभी नियमों को ताक पर रख कर 7 लोगों को लेकर पहुचा थ्री व्हीलर, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, देहरादून से कैम्पटी फाल तक करीब एक दर्जन से ज्यादा है पुलिस के चेक पोस्ट

देखिए वीडियो
https://fb.watch/lHQ040Lhpf/

मसूरी और केंपटी फॉल में थ्री व्हीलर की अनुमति पर पूर्ण रूप से पाबंदी है परंतु सभी नियमों को और कानून के रखवाले को आंख में धूल झोंक कर उत्तर प्रदेश का थ्री व्हीलर मसूरी होते हुए केंपटी फॉल पहुच गया । थ्री व्हीलर में 7 लोग सवार थे इस प्रकरण से पूरे क्षेत्र में हलचल मची हुई है कि आखिरकार 7 लोगों को लेकर थ्री व्हीलर मसूरी और कैंपटी फाल कैसे पहुचा और देहरादून से कैम्पटी फाल तक करीब एक दर्जन पुलिस चेक पोस्ट है परन्तु किसी भी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने थ्री व्हीलर को देहरादून से कैम्पटी जाते हुए और वापस देहरादून आते हुए ना रोका और ना ही थ्री व्हीलर को चैक किया गया। थ्री व्हीलर के मसूरी और कैम्पटी प्रवेश को लेकर जब मसूरी क्षेत्र के इंजार्च सीओ सदर से पूछा गया तो उनका कहना था कि थ्री व्हीलर प्रकरण की उनको कोई जानकारी नहीं है और इस संबंध में मसूरी और कैम्पटी इंजार्च से जानकारी देगे।
मसूरी और कैंपटी फॉल में थ्री व्हीलर के पहुंचने पर चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश आगरा से 7 लोग थ्री व्हीलर में सवार होते हुए हरिद्वार पहुंचे जिसके बाद वह देहरादून पहुंचे जहां से 7 लोग थ्री व्हीलर में सवार होकर मसूरी के लिए रवाना हुए और मसूरी से गुजरते हुए केंपटी फॉल पहुंचे जहां पर केंपटी फॉल घूमने के बाद 7 लोग वापस थ्री व्हीलर से मसूरी होते हुए देहरादून लौट गए। सवाल उठता है कि देहरादून से मसूरी और मसूरी से केंपटी फॉल तक पुलिस की कई चेक पोस्ट हैं परंतु किसी भी चेक पोस्ट पर इस थ्री व्हीलर के मसूरी और कैंपटी फॉल के प्रवेश को लेकर किसी भी पुलिस वाले ने उसको नहीं रोका और ना ही थ्री व्हीलर को चेक किया गया जिसमें 7 लोग सवार थे। इसे पूरे प्रकरण को सुरक्षा के लिहाज से बडी चुक मानी जा रही है। केंपटी फॉल के स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे कें करीब एक थ्री व्हीलर केंपटी फॉल में प्रवेश किया जिसमें 7 लोग सवार थे वही कैंपटी में थ्री व्हीलर देखकर सभी लोग हैरान थे क्योंकि केंपटी और मसूरी में थ्री व्हीलर की प्रवेश की अनुमति नहीं है ऐसे में लोगों ने जमकर थ्री व्हीलर के साथ फोटो खिंचवाई हुआ और थ्री व्हीलर की सैर भी की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब थ्री व्हीलर वाले से पूछा गया कि उसको वहां कहां से आया है तो उसने बताया कि वह 7 लोग आगरा से कावड़ को लेकर हरिद्वार आए थे । हरिद्वार होते हुए वह थ्री व्हीलर से देहरादून पहुंचे और उसके बाद देहरादून से मसूरी होते हुए कैम्पटी फॉल पहुंचे परंतु रास्तें में किसी भी पुलिसकर्मी ने उनको रोका नहीं ना ही उनकी किसी प्रकार की चेकिंग की गई ।और अब वह वापस देहरादून के लिए जा रहे हैं।
सवाल उठता है कि मसूरी देहरादून से मसूरी में थ्री व्हीलर की पूर्ण रूप से पाबंदी है और ओवरलोड थ्री व्हीलर ना तो मसूरी पुलिस और ना ही कैम्पटी पुलिस द्वारा रोका गया जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं लोगों ने इस पूरे प्रकरण की जांच करने के साथ थ्री व्हीलर स्वामी और उसमें सवार लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है वह चैक पोस्टों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का जबाब तलब करने की मांग की गई है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!