अल्मोड़ा की ज्योति बना रही भाइयों के लिए ऐपण वाली राखी, भाइयों की कलाई पर इस बार सजेगी ‘ऐपण’ राखी, ऑनलाइन खरीदने का भी ऑप्शन
ऐपण वाली खूबसूरत बनाने वाले ऐपण कलाई में लगा रहे चार चांद
भाइयों की कलाई पर इस बार सजेगी ‘ऐपण’ राखी, ऑनलाइन खरीदने का भी ऑप्शन
रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार आने वाला है । इसकी प्रतीक्षा सभी को है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाइयों की कलाइयों की शोभा बढ़ाने के लिए ऐपण वाली राखी धूम मचाने आई है
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में राखी का त्यौहार पारम्परिक जनेऊ पनेउ या जनेऊ त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। अल्मोड़ा की बेटी,ज्योति जोशी पांडे इसे कुमाऊँ की लोककला ऐपण के साथ जोड़कर , ऐपण वाली राखी बना कर उत्तराखंड की लोककला को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
फेसबुक पर jyoti pandey अलावा 6395919079 व्हाट्सएप के जरिये इन राखियों को ऑनलाइन बेचा जा रहा है। रक्षाबंधन में मात्र कुछ दिन बाकी है। राखी से बाजार सजना शुरू गया है और खरीदारी भी हो रही है। इस बार चीन में बनीं राखियां बाजार से पूरी तरह गायब हैं। ये राखी ज्यादा महंगी भी नही कह सकते है,55रुपये से70 तक की राखी उपलब्ध है।
ऐपण जो हमारी संस्कृति, विरासत और धरोहर है, जिससे हमारे हर शुभ कार्यों की शुरुआत होती है और ऐपण के द्वारा ही हर शुभ कार्य मंगलमय होते हैं,इसी कला को आगे बढ़ाते हुए ज्योति द्वारा ऐपणकला से निर्मित राखियां तैयार की गई है, आप सभी से मेरा निवेदन है की आप सभी ऐपणकला से बनी इन राखियों का उपयोग कीजिए और हमारी इस विलुप्त होती कला को आगे बढ़ाने में मुझे अपना सहयोग प्रदान कीजिए