उत्तराखण्ड से बड़ी खबर , प्रदेश के सभी स्कूलों में घोषित हुआ दो दिन का अवकाश
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया।
हालांकि तेजी से यह आदेश वायरल हो रहा था, तो कुछ लोग इसे भ्रामक आदेश बता रहे थे, लेकिन जब हमने आपदा सचिव रंजीत सिन्हा से फोन पर इस आदेश को लेकर जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यह आदेश बिल्कुल सही है। कुल मिलाकर 14 जुलाई और 15 जुलाई को प्रदेश के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।