Uttarakhand Varta News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपनल कर्मियों को मिली बड़ी सौग़ात, अनुग्रह अनुदान सहायता हुई 01 लाख

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपनल कर्मियों को मिली बड़ी सौग़ात, अनुग्रह अनुदान सहायता हुई 01 लाख*

*सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर संशोधित हुआ आदेश*

देहरादून,14 अगस्त। सेवा के दौरान मृत्य होने पर उपनल कर्मचारी के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान सहायता के रूप में एक लाख रुपये कर दिए गए। गौरतलब है कि फरवरी माह में उपनल कर्मियों के सम्मेलन में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस राशि को एक लाख रुपये करने की घोषणा की थी। जिसपर सैनिक कल्याण मंत्री ने अनुग्रह अनुदान राशि के आदेश पर पुनर्विचार करने के उपनल प्रशासन को निर्देश दे दिए थे, जिसका आदेश संशोधित कर जारी कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि उपनल कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को अब तक केवल ₹15 हजार रुपये दिए जाते थे और कुछ दिन पूर्व उपनल ने इसे बढ़ाकर ₹50 हजार किया था। जिसके बाद सोमवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है और अब उपनल कर्मचारी की सेवा काल के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को ₹100000 की धनराशि दी जाएगी। इस आदेश को पूर्व की भाति 01 अगस्त 2023 से लागू माना जायेगा।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!