उत्तराखंड ब्रेकिंग : मसूरी अब दूर नहीं, सिर्फ 16 मिनट, सफर रहेगा रोमांचित
देहरादून । उत्तराखंड वार्ता, अब मसूरी दूर नहीं , उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी तक रोपवे का जाल बिछाने की कवायत लंबे समय से चली आ रही है जो अब पूरा होती दिखाई दे रही है। हालांकि, रोपवे का कार्य पूरा होने के बाद देश-विदेश से मसूरी घूमने आने वाले सैलानी ना सिर्फ रोपवे का लुफ्त उठाते हुए मात्र 16 मिनट में मसूरी पहुच सकेंगे बल्कि इस रोपवे यात्रा के दौरान देहरादून से मसूरी की खूबसूरत वादियों का भी दीदार कर सकेंगे।
देहरादून के पुरकुल गांव से मसूरी के लाईब्रेरी चैक तक 5.5 किलोमीटर लंबी रोपवे का निर्माण कराया जाएगा। हालांकि, करीब 300 करोड़ की लागत से बनने वाले रोपवे को फ्रांस और इंडिया की कंपनी के कॉलेब्रेशन से यह रोपवे बनाया जा रहा है। इस रोपवे के बन जाने से देहरादून से मसूरी जाने वाले सैलानीयो को काफी राहत मिलेगी। क्योकि मात्र 16 मिनट में सैलानी देहरादून से मसूरी पहुच जाएंगे।