आज रामनवमी के दिन हुआ बड़ा हादसा,छत ढहने से गिरे कई श्रद्धालु; अब तक 13 लोगों की मौत
रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत ढहने से गिरे कई श्रद्धालु; अब तक13 लोगों की मौत
पटेल नगर में बेलेश्वर मंदिर में अचानक छत ढह गई जिसके कारण 25 लोग बावड़ी में गिर गए। फिलहाल उन्हें बचाने का कार्य जारी है। अब तक महिला और बच्ची समेत 19 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं आठ लोगों की मौत हो चुकी है। रामनवमी के मौके पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत ढहने से कुछ श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए, जिन्हें बचाने का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को इस बावड़ी की कोई जानकारी नहीं थी, हादसे के बाद उन्हें इसका पता चला है। इस हादसे में अब तक 19 श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, बताया जा रहा है कि आठ लोगों की मौत हो गई है।
25 श्रद्धालु बावड़ी में गिरे
इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आए थे। उसी दौरान बावड़ी के ऊपर की छत अचानक ढह गई और लगभग 25 लोग बावड़ी में गिर गए।
फिलहाल, घायल हुए लोगों को बचाने का काम जारी है। निगम अफसरों के मुताबिक, बावड़ी 40 फीट गहरी है, उस पर लोहे की जाली थी। इसकी चौड़ाई एक कमरे के बराबर है। लोहे की जाली पर स्लैब डालकर इसका निर्माण किया गया था। हवन के दौरान बावड़ी की छत पर ज्यादा लोगों के होने से जाली टूट गई और हादसा हो गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे: