जनसभा के दौरान केजरीवाल हुए कोरोना संक्रमित उत्तराखंड से दिल्ली लौटे, बिना मास्क स्टेज पर कई लोगों के संपर्क में आए केजरीवाल
देश-दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से पैर पसार रहा है। तो वही, 3 जनवरी को दिल्ली से देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड से वापस लौटते ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल की देहरादून में हुई इस जनसभा के दौरान स्टेज पर मौजूद सभी नेताओं को कोविड-19 टेस्ट करानी होगी। क्योंकि स्टेज पर मौजूद अरविंद केजरीवाल ना तो मास्क पहने हुए थे और ना ही स्टेज पर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था।
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ना सिर्फ पांचवी घोषणा की बल्कि स्टेज पर मौजूद तमाम लोगों को संक्रमण भी दिया होगा या फिर यह भी हो सकता है कि बिना मास्क स्टेज पर बैठे अरविंद केजरीवाल किसी के संपर्क में आए और वह भी संक्रमित हो गए। दरअसल, मंगलवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर या जानकारी दी कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो लोग भी अपना टेस्ट करा ले।