उत्तराखंडस्वरोजगार

उत्तराखंड में स्वरोजगार व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए युवा उद्यमी जय प्रकाश अमोला को “हीरा अवार्ड-2021” से सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड । देहरादून । अमोलाज़ रेस्टोरेंट्स के मालिक युवा उद्यमी जय प्रकाश अमोला हुए “हीरा अवार्ड-2021” कैबिनेट मन्त्री डाक्टर हरक सिंह रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल जी व पद्म श्री प्रीतम भरतवाण जी के हाथो से सम्मानित अमोलाज़ रेस्टोरेंट्स की साल 2022 की शुरूआत अवॉर्ड के साथ ड्रीम्स संस्था (डेवलेपमेंड इन रूरल एम्बोसमेंट एंड मोटिवेशन सोसायटी) की ओर से उत्तराखंड में स्वरोजगार व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए युवा उद्यमी जय प्रकाश अमोला को “हीरा अवार्ड-2021” से सम्मानित किया गया।

युवा उद्यमी जय प्रकाश अमोला ने बेहद कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मूल रूप से टिहरी जनपद के रहने वाले जय प्रकाश अमोला ने दिल्ली से लेकर विदेशों तक होटलों में नौकरी की।

कुछ अलग करने की चाह इन्हें देहरादून वापस ले आई। देहरादून के मथरोवाला में छोटे भाई गंगा अमोला के साथ मिलकर अमोलाज रेस्टोरेंट की शुरूआत की। अपने रेस्टोरेंट में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया।

 

उन्हें काम की बारीकियां सीखाई। कहते हैं मेहनत का फल एक दिन अवश्य सफल होता है। यही इन दोनों भाईयों के साथ भी हुआ। धीरे-धीरे अमोलाज का स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा। आज यह देहरादून के लोगों का पंसदीदा रेस्टोरेंट बन चुका है। इसके साथ ही जय प्रकाश अमोला सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहते हैं। अपनी कमाई का एक हिस्सा दोनों भाई जरूरतमंद लोगों की मद्द में खर्च करते हैं।

कोरोनाकाल में जरूरतमंदों को अपने रेस्टोरेंट से भोजन बनाकर वितरित किया। कई युवाओं के अपना स्वरोजगार खोलने में इन्होंने मदद की है। इनके इन्ही कार्यों को देखते हुए ड्रीम्स संस्था (डेवलेपमेंड इन रूरल एम्बोसमेंट एंड मोटिवेशन सोसायटी) की ओर इन्हें “हीरा अवार्ड-2021” से सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!