आइएसबीटी के परिसर में अचानक पहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मचा हड़कंप
देहरादून के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक आईएसबीटी की ओर रुख कर दिया। यही नहीं, मुख्यमंत्री के आईएसबीटी पहुंचने के बाद ही परिसर में हड़कंप मच गया।
औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी परिसर के साथ ही वहा के दुकानदारों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। यही नहीं मौके पर ही व्यवस्थाओं की स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था पर बेहतर ध्यान दिया जाए।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय-समय पर तमाम विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, इससे पहले भी उन्होंने कई विभागों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री देहरादून के आईएसबीटी का निरीक्षण करने पहुंच गए। देहरादून आईएसबीटी में मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को चौक गए। और आनन-फानन में व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुट गए। गौर हो कि देहरादून का आईएसबीटी अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए एक मुख्य केंद्र रहता है। ऐसे में वहा की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करना एक बड़ी चुनौती भी बनी रहती है।