देहरादून उत्तराखंड : टिहरी की बेटी शालिनी ने प्रदेश का नाम किया रोशन, नेशनल चैंपियनशिप में दो मैडल जीते
उत्तराखंड, देहरादून। टिहरी की बेटी शालिनी राणा ने नेशनल चैंपियनशिप में दो मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शालिनी के नेशनल चैंपियनशिप में दो मेडल अपने नाम करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। शालिनी की इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी की लहर है।
शालिनी राणा ने नेशनल चैंपियनशिप में दो पदक किए अपने नाम
शालिनी राणा ने गुलमर्ग में आयोजित इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में दो मेडल अपने नाम किये हैं । शालिनी ने जम्मू कश्मीर गुलमर्ग में आयोजित इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में स्कीइंग में 400 मीटर व 800 मीटर में सिल्वर मैडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
टिहरी की रहने वाली हैं शालिनी राणा शालिनी राणा टिहरी गढ़वाल प्रतापनगर के चौंधार गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में शालिनी देहरादून में रहती हैं। देहरादून में वो पढ़ाई कर रही हैं। शालिनी एसजीआरआर में अभी 12 वीं की छात्रा हैं। उनके पिता सेना से रिटायर्ड हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
मार्च में शालिनी इटली में आयोजित प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग
शालिनी राणा जल्द ही कई और प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने जा रही हैं। मार्च में शालिनी इटली में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। शालिनी ने इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में दो मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।