दुःखद और बड़ी खबर -: कुमाऊं में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्ची झुलसी
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्ची झुलसी
सुरकाली गांव में शुक्रवार देर शाम अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई देर शाम घर मे खाना खाने के बाद अंदर घर में सोने के लिए घर में अपने बिस्तर में जा रही थी तभी अचानक तेज अंधेरे में कड़कती विजली के बीच दस साल की बच्ची कोमल पुत्री बिशन राम निवासी सुरकाली गांव आकाशीय विजली की चपेट में आ गई घर में तब चार लोग थे। तभी बच्ची चपेट में आने से झुलस गई। जिसके बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गईए जहा सुबह झुलसी छात्रा को परिजन जिला अस्पताल लाए जहा उसका इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के डॉ गुंजन आर्या ने बताया कि फिल्हाल बच्ची की हालत में सुधार है इलाज कर भर्ती किया गया है।