उत्तराखंडपौड़ी

पहाड़ खबर -: जंगल की आग बुझाते-बुझाते खुद ही राख हो गए कुलदीप और विकास, दोस्त की शादी में आए थे पहाड़…

पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां दो युवकों की आग में बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले से आज मंगलवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में दो युवक जंगल की आग में बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों युवक दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कंडुली गांव आए थे.

दोस्त की शादी में आए थे पौड़ी: जानकारी के मुताबिक कुलदीप और विकास दोनों अपने दोस्त की शादी के लिए तीन दिन पहले ही अपने गांव आए थे. कुलदीप कंडुली गांव का रहने वाला था, जबकि विकास सेडियाखाल निवासी था. ग्रामीणों ने बताया कि सेडि़या में 13 व 14 अप्रैल को शादी थी. इसी शादी के लिए दोनों युवक गांव आए थे.

सतपुली एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने राजस्व प्रशासन को दी. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और विकास बुरी तरह झुलस गया था. ग्रामीण आनन-फानन में विकास को पोखड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर जाते समय विकास ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय जनप्रतिनिधयों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक कंडुली गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर वन पंचायत की भूमि से लगे चीड़ के सिविल जंगलों में आग लगी हुई थी. इसी क्षेत्र से होकर गांव का रास्ता भी गुजरता है. गांव की ओर आ रहे कुलदीप (28) पुत्र दीनदयाल और विकास सिंह (23) पुत्र महिपाल सिंह रास्ते में आग की चपेट में आ गये. कहा जा रहा है कि रास्ते की आग को बुझाने की कोशिश के चलते दोनों युवकों के साथ यह हादसा हुआ. यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों को झुलसे हुआ देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी.

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!