गंगोलीहाट में पर्यटन विभाग ने चलाया 10 दिवसीय हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण, रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर
10 दिवसीय पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड और THSC के द्वारा चलाए जा रहे हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण VAP Technology गंगोलीहाट में प्रारंभ हो गया है. जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दर्पण कुमार जी व गंगावली वंडर्स के संयोजक सुरेन्द्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया.
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सौजन्य से हेरिटेज टूर गाइड (RPL)मान्यता के तहत निःशुल्क टूर गाइड प्रशिक्षण का कार्यक्रम गंगोलीहाट में किया जा रहा है।टूरिज्म की अपार सम्भावनाओ के हमारे प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सुनहरा अवर है।
पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड और टूरिज्म और हॕास्पिटैलिटी स्किल कांउसिल के तत्वावधान में चलाए जा रहे हेरिटेज टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण VAP Technology गंगोलीहाट में चलाया जा रहा है जिसमें 30 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर गंगोलीहाट क्षेत्र के गणमान्य जन भी उपस्थित रहे.