पिथौरागढ़ ब्रेकिंग -: सिम कार्ड दस्तावेज अपग्रेड कराने के नाम पर 18 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले के घर पहुची पुलिस
सिम कार्ड दस्तावेज अपग्रेड कराने के नाम पर 18 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले के घर पहुची पुलिस
पिथौरागढ़ जिले के शिकायतकर्ता गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त रवि शर्मा के विरुद्ध वादी से मोबाइल सिम दस्तावेज अपग्रेड कराने के नाम पर 18 लाख 11 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में धारा 420 भादवि व 66 D IT ACT के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग प्रभात कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी द्वारा अनिकेत मंडल नाम के व्यक्ति के नम्बरों पर पेटीएम के जरिये उक्त धनराशि दी गयी है। उक्त मोबाइल नम्बर के माध्यम से तीन अन्य मोबाइल नम्बर जो इस अभियोग से सम्बन्धित थे प्रकाश में आये थे। वहीं प्रभारी एस0ओ0जी0 व हमराही कर्म0 गणों द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन सुरागरसी करते हुए 2 अभियुक्तगण अनिकेत मंडल पुत्र गोपाल मंडल निवासी कोलकता एवं (2) नितीश कुमार झा पुत्र अनिल झा निवासी वकुल बागान कोलकता (प0 बंगाल) को धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया था। 26.08.2022 को अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया। दोनों अभियुक्तगण अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं, जिस पर मा0न्या0 द्वारा अभियुक्तों की सम्पत्ति कुर्क किये जाने हेतु धारा- 83 सीआरपीसी0 का नोटिस जारी किया गया। उक्त नोटिस के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग प्रभात कुमार एवं हमराही का0 जितेन्द्र कुमार, एस0ओ0जी0 द्वारा दोनों अभियुक्तों के घर जाकर उनकी अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की गई।