देर से जागा प्रशासन-: 12 लोगों की जान लेने वाली होकरा सड़क पर वाहन संचालन रोका
होकरा सड़क पर वाहन संचालन रोका
पिथौरागढ़ मुनस्यारी में छह दिन के भीतर 12 लोगों की जान लेने वाली मसूरीकांडा होकरा सड़क – पर अब वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक रहेगी। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। नियम का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को डीएम रीना जोशी ने आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि मसूरीकांडा – होकरा सड़क वर्तमान में निर्माणाधीन है। मानसूनकाल होने से इस सड़क पर आवाजाही करना जोखिम भरा है। 22 जून से लेकर अब तक इस मार्ग में दो सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है। कहा कि निर्माणदायी संस्था के
पिथौरागढ़ भाजपा नेता भगत बाछमी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून पहुंचकर मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया। कहा कि मसूरीकांठा होकरा मोटर मार्ग के सुधारीकरण का प्रस्ताव एसई के पास काफी समय से लंबित है। उन्होंने द्वितीय चरण की जल्द स्वीकृति देने की मांग की है।
हमारे यूट्यूब से जुड़े, यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले
कर्मचारियों और आवश्यकीय सरकारी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों की आवाजाही पर मानसून अवधि तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। डीएम ने पुलिस और कार्यदायी संस्था को मार्ग पर बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं।