खतरों में इन मासूमों की जान, पता नही विभाग कब लेगा संज्ञान, देखिए वीडियो
पिथौरागढ़ गंगोलीहाट प्राथमिक विद्यालय अनरगांव में शिक्षक बारिश के मौसम में छाता लगाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। तेज बारिश होने पर बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है।
देखिए वीडियो
https://fb.watch/lDoggVMTJI/?mibextid=Nif5oz
शिक्षकों को स्कूल का समय पूरा होने तक छाता लगाकर ही बैठे रहना पड़ता है। यही हाल जूनियर हाईस्कूल गानूरा और प्राथमिक विद्यालय गानूरा का भी है। प्राथमिक विद्यालय में एक से पांच तक पढ़ने वाले बच्चे एक ही कक्ष में बैठकर शिक्षा लेने के लिए मजबूर हैं।
प्राथमिक विद्यालय अनरगांव का भवन तीन वर्ष पूर्व ध्वस्त हो गया था। इतने वर्ष बाद भी नया भवन नहीं बनाया गया न ही पुराने भवन का सुधार किया गया। विद्यालय में छह बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय में स्थायी शिक्षक भी नहीं है। प्राथमिक विद्यालय गानूरा के दो अध्यापकों में से एक अध्यापक की व्यवस्था अनरगांव में की गई है। इन बच्चों के बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश होने पर शिक्षक छाता लगाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। अधिक बारिश होने पर बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरगांव के सबसे नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय गानुरा और जूनियर हाईस्कूल गानुरा के विद्यालय भवन भी ध्वस्त हो चुके हैं। इन विद्यालयों में बीपीएल परिवार के बच्चे पढ़ने आते हैं लेकिन कभी धूप तो कभी बारिश की वजह से बच्चे अधिकतर दिन छुट्टी पर ही रहते हैं। प्राथमिक विद्यालय गानुरा में कुल 33 बच्चे अध्ययनरत हैं जो एक ही कक्ष में शिक्षा लेने को मजबूर हैं। जूनियर हाईस्कूल में सात बच्चे हैं वे भी जीर्णशीर्ण कमरे में पढ़ते हैं।
तीन साल पहले भेजे थे प्रस्ताव अभी तक नहीं हुई कार्यवाही
पिथौरागढ़। तीनों विद्यालयों के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव समग्र शिक्षा अभियान के तहत शासन को भेजे थे। इसके बाद भी अभी तक विद्यालय भवन नहीं बन पाए हैं। अभिभावक पार्वती देवी, विमला देवी, शीला देवी, भगवान सिंह, गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, राजन सिंह, माधवी देवी, परुली देवी और राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विभाग से बार-बार कहने के बाद भी विद्यालय भवनों का सुधार नहीं हो पा रहा है। इससे नौनिहालों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है।
15 दिन में हो विद्यालय भवन की मरम्मत, नहीं तो करेंगे चक्काजाम
पिथौरागढ़। राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुरौली की मरम्मत की मांग के लिए राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक जगदीश कुमार ने डीएम को पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्राथमिक विद्यालय का जीर्णशीर्ण अवस्था में है। विद्यालय भवन की छत टपक रही है। बरसात के मौसम में बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं कराई गई तो पिथौरागढ़-थल सड़क पर चक्काजाम किया जाएगा