Uttarakhand Varta News

बड़ी खबर -: सावन का महीना आया बडी मुसीबत लाया, पहाड़ के इस जिले में बारिश ने मचाई तबाही


सावन का महीना आया मुसीबत लाया लोगों के लिए बारिश बनी आफत जी हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले के जो आपदा की दृष्टि से एक अति संवेदनशील जिला है यहां पर बारिश ने इतनी तबाही मचा दी है जिले के पूरे ब्लॉकों में तबाही का ही तबाही का मंजर मंजर नजर आ रहा है चाहे वह नाड कठुड पट्टी हो या टेक्नोर पट्टी हो या बड़ागड़ी पट्टी हो या धौंतरी वाला इलाका हो या फिर गंगोत्री या यमुनोत्री पूरे क्षेत्र में पूरी तरह से आपदा ने तबाही मचा दी है किसी के घर में दीवारों में दरारें आ गए किसी खेत पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और कई छोटी छोटी पुलिया बह गई है और कई दर्जनों के हिसाब से सड़कें अभी भी लिंक मार्ग से पूरी तरह से बंद है आवागमन के पूरे रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखे हैं कहीं स्कूलों में टीचर नहीं पहुंच पा रहे तो कहीं बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं आखिर करे तो करे क्या इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुश्तेज है भले ही प्रशासन की टीम लगी है क्योंकि जो इस समय धान की फसल हुई थी वह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है क्योंकि हर जगह भूस्खलन होने के कारण खेतो ंमें मालवा आ रखा है रात से ही बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों से अवरुद्ध हो रखा है वही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि हम लगातार प्रशासन की टीम के साथ प्रत्येक गांव में जा रहे हैं और प्रत्येक गांव को देख रहे हैं कि कहां पर कितना नुकसान हुआ है और कोशिश की जाएगी कि जितना भी नुकसान हुआ है सभी लोगों की भरपाई की जाएगी अब देखना यह है कि प्रशासन या शासन कितनी मलहम लगाता है यह किन लोगों को कितनी आपदा राहत सहायता दे सकता है मगर विधायक ने आश्वासन दिया है कि जितना भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई सरकार करेगी

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!