Uttarakhand Varta News

उत्तराखंड में बारिश का कहर, भूस्खलन से एक दर्जन से अधिक लोग दबे….

गौरीकुंड
गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन, 10 से 12 लोगों के दबे होने की सूचना

श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गत देर रात्रि करीब 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन होने के कारण दो दुकाने और एक खोखा बह गया है।
एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर , सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है,
आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मय उपकरण सहित घटनास्थल पर देर रात को पहुंच गई थी। भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सर्च & रेस्क्यू कार्य रात्रि को रोक दिया गया है। सुबह होने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार शामिल हैं । केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है।
ढाबे नेपाली मूल के लोगों के बताए जा रहे हैं
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 से 12 लोगों के लापता होने की संभावना है। सर्च अभियान चल रहा है।

केदारनाथ के आधार शिविर गौरीकुंड के समीप डॉट पुलिया के पास भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के दो दुकान व एक टीन सेट बह गया। सर्च & रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार । उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कुछ व्यक्तियों लापता होने की आकांक्षा जताई जा रही है सर्च रेस्क्यू जारी है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!