धामी ने थामी उत्तराखंड की डोर
देहरादून । उत्तराखंड वार्ता, पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री, राजनीतिक उठापटक और गहमा गहमी में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी का नाम नेता विधानमडंल दल के रूप में घोषित। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की विदाई के बाद अब पुष्कर सिंह धामी नये मुख्यमंत्री। पुष्कर धामी खटीमा से दो बार विधायक रहे हैं ओर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।
शनिवार की दिन भर की गहमागहमी के बाद बीजेपी विधानमण्डल दल ने आखिर अपना नेता चुन लिया है। खटीमा से विधायक पुष्कर धामी को पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने नए सीएम के रूप में चुन ने की घोषणा की और इस तरह से उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में खटीमा से भाजपा के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी की घोषणा की गई।
पुष्कर सिंह धामी
जन्म – पिथौरागढ के ग्राम टुण्डी में 1975 में जन्म हुआ
छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े
1990 से 1999 तक जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों में रहे
AVBP के प्रदेश मंत्री के रूप में काम किया
लखनऊ में AVBP के राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक और संचालक रहे
दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे
2002 से 2008 तक छः वर्षों तक लगातार पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण कर युवा बेरोजगार को संगठित किया
स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण राज्य के उद्योगों में दिलाने में सफलता प्राप्त की
प्रदेश के 90 युवाओं को जोड़कर विधान सभा का धेराव हेतु एक ऐतिहासिक रैली आयोजित की गयी जिसे युवा शक्ति प्रदर्शन के रूप में उदाहरण स्वरूप आज भी याद किया जाता है।
कुशल नेतृत्व क्षमता तथा शैक्षिणिक एवं व्यावसायिक योग्यता के कारण पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में वर्ष 2010 से 2012 तक शहरी विकास अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यशील रहते हुए क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान कराने में आशातीत सफलता प्राप्त की जिसका प्रतिफल जनता द्वारा 2012 के विधान सभा विधान सभा चुनाव में ’’विजयश्री’’ दिलाते हुए अपने जनप्रिय विधायक के रूप में विधान सभा मंे पहुॅचाकर उनकी आवाज को और भी अधिक बुलन्दी के साथ सरकार के समक्ष उठाते हुए क्षेत्रीय जनता को उनके मौलिक अधिकारों एवं जीवन यापन के हकों को दिलवाने के लिए उनके विधानसभा प्रतिनिध होने का गौरव प्राप्त हुआ है।