चुनाव रैली और रोड शो पर बड़ा फैसला, पाबंदियों को 1 सप्ताह आगे बढ़ाया गया
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को अपनी बैठक में चुनावी रैली और रोड शो पर बड़ा फैसला लेते हुए पाबंदी को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. आयोग के नए निर्देश के अनुसार, पांचों राज्यों में राजनीतिक पार्टियां 31 जनवरी तक चुनावी रैली और रोड शो नहीं कर पाएंगी. हालांकि चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए 28 जनवरी से उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को शर्तों के साथ रैली की इजाजत दी है. पाबंदी बढ़ाने के साथ ही आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव से पहले प्रचार के लिए थोड़ी राहत दी है.
पहले-दूसरे चरण के लिए मिली राहत चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले चुनावों पर एक वर्चुअल बैठक की. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति पर चर्चा की गई. कोरोना के पीक को देखते हुए आयोग ने 31 जनवरी 2022 यानी एक सप्ताह के लिए चुनावी रैली, जनसभाओं, पद यात्रा और रोड शो पर जारी पाबंदी को बढ़ा दिया है. हालांकि आयोग ने उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान और 14 फरवरी को गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों और राजनीतिके दलों को खुले स्थान में छोटी रैली की इजाजत दी है. इसमें अधिकतम संख्या 500 रखी गई है.