उत्तराखंड से आम जनता और व्यापारियों के लिए बड़ी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट को अब सरकार संतोषजनक बता रही है जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार 22 जून के बाद कोविड कर्फ्यू में छूट दे सकती है, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोना के आंकड़े अब दो सौ से तीन सौ के आसपास आ रहे हैं जो कि संतोषजनक हैं, इसलिए कोविड कर्फ्यू में ढील दिए जाने पर विचार किया जा रहा है, साथ चार धाम यात्रा को खोले जाने पर भी फैसला लिया जा सकता है, हालांकि यात्रा खोले जाने से पहले देवस्थानम बोर्ड को यात्रा की तैयारियों को लेकर अवगत कराना होगा। उत्तराखंड में अभी 22 जून तक सुबह .6 बजे तक कोविड लागू रहेगा लेकिन माना जा रहा है कि अब सरकार बाजारों को खोलने मैं छूट दे सकती है जिसके तहत हफ्ते में बाजार 5 दिन खुल सकते हैं, हालांकि रात को कोविड कर्फ्यू सरकार जारी रख सकती है, सरकार बाजारों को खोलने का समय शाम 5:00 बजे तक रख सकती है। इससे व्यापारियों को मिलेगी राहत।