ग्वालदम बिग ब्रेकिंग न्यूज़ -: बीते दिन हुआ बड़ा हादसा, हादसे में मृतकों की बॉडी ले जा रही गाड़ी के ऊपर गिरा बड़ा पत्थर
चमोली में देर रात से हुई मूसलाधार बारिश से कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग हरमनी और सिमलसैणं मे बाधित हो गया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गयी ,देर रात को हरमनी मे मलबे की चपेट मे एक टाटा सूमो आ गयी जिसमे शनिवार को घनियाल धार मे हुयी दुर्घटना मे मृतका सरस्वती देवी के शव को पोस्टमार्टम के बाद वापस लाया जा रहा था हरमनी के समीप इस वाहन के ऊपर बड़े बोल्डर गिरने से काफी देर तक वाहन मलबे के बीच ही फंसा रहा पुलिस की मदद से काफी मशक्क्त के बाद वाहन को धक्का मार कर मलबे के बीच से हटाया जा सका गनीमत रही कि वाहन मे सवार लोगो की जान बच गयी वहीं पत्थर गिरने से वाहन को काफी क्षति पहुंची है
सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बीआरओ ने jcb की मदद से मलबा हटाया जिससे यातायात सुचारु हो सका