देहरादून -: फर्जी पत्रकारों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, एसएसपी कार्यालय में सत्यापन अभियान शुरू, L.I.U को जा सकती रिपोर्ट… देखिए लेटेस्ट अपडेट
पत्रकारिता की आड़ में रंगदारी मांगने का कार्य कर रहे हैं जो कि किसी से छुपा नहीं है और यहां आज के समय में बड़ी चिंता का विषय भी बना हुआ है, इसके लिए सरकार और सूचना प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है, साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भी इस पर कार्य करने की जरूरत है, आज देहरादून के एसएसपी कार्यालय में एक बड़ी पहल देखने को मिली जिसमें पत्रकार जगत से जुड़े सभी लोगों का सत्यापन किया गया और सभी के नाम और नंबर और संस्थान का नाम रजिस्टर में नोट किया गया जिससे यह पता चल सके की प्रेस वार्ता में कौन से चैनल या अखबार से टीम आई है और यह कौन लोग हैं ताकि इनकी पहचान की जा सके क्योंकि लगातार जिस प्रकार से पत्रकारिता की आड़ में रंगदारी और ठेकेदारी करने की प्रथा चली आ रही है इससे यह साफ हो रहा है कि कई लोग इसकी आड़ में कई बड़े गोरखधंधा भी कर रहे होंगे जो कि चिंतनीय विषय बना हुआ है और अब सभी सरकारी कार्यालयों में भी इसी प्रकार से चिंतन मंथन किया जा रहा है ।